तुर्किए के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में कल देर शाम आए 6 दशमलव 1 तीव्रता के भूकंप में 19 लोग घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्री केमल मेमिसोग्लू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि घायलों में से 15 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है।
Site Admin | अक्टूबर 28, 2025 5:35 अपराह्न
तुर्किए के पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में कल देर शाम आए 6 दशमलव 1 तीव्रता के भूकंप में 19 लोग घायल हो गए