मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 31, 2025 9:20 पूर्वाह्न

printer

तुर्किए एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता तीन महीने के अंदर खत्‍म करे इंडिगो: केन्‍द्र सरकरा

केन्‍द्र ने विमानन कंपनी इंडिगो से तुर्किए एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता तीन महीने के अंदर खत्‍म करने को कहा है। सरकार ने तुर्किए की कंपनी सेलेबी एविएशन की सुरक्षा मंजूरी वापस लेने के कुछ हफ्तों बाद यह कदम उठाया है। सेलेबी एविएशन भारत में दिल्‍ली सहित नौ महत्‍वपूर्ण हवाई अड्डों पर विमान हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती थी।

 

 

इंडिगो ने तुर्की एयरलाइंस से दो बोइंग-777 विमान लीज पर लिए हैं और इनका संचालन कर रही है। इंडिगो को इन विमानों के संचालन के लिये 31 मई तक परमिट मिली थी और उसने नागर विमानन मंत्रालय से यह परमिट छह महीने बढाने अनुरोध किया था।

 

 

मंत्रालय ने कहा है कि तत्‍काल उडान बाधाओं के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुये इंडिगो को तीन महीने यानी 31 अगस्‍त तक परमिट बढ़ाने को मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि अब आगे कोई मंजूरी नहीं दी जायेगी।