इंग्लैंड ने तीसरे टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को 26 रन से हरा दिया। कल शाम गुजरात में राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 171 रन बनाए। भारत की टीम निर्धारित बीस ओवर में नौ विकेट पर 145 रन ही बना सकी।
इस हार के बावजूद भारत पांच मैचों की श्रृंखला में दो-एक से आगे है। चौथा मैच शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा।