मई 6, 2024 6:35 अपराह्न

printer

तीसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच

तीसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला एनडीए और इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों के बीच ही है। झंझारपुर में जदयू के निवर्तमान सांसद रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन कुमार महासेठ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। सुपौल संसदीय सीट पर जदयू के निवर्तमान सांसद दिलेश्वर कामैत का मुकाबला राजद के चन्द्रहास चौपाल से है। वहीं, मधेपुरा निर्वाचन क्षेत्र में जदयू के दिनेश चन्द्र यादव के सामने राजद के प्रोफेसर चन्द्र दीप हैं। खगड़िया सीट पर सीपीएम के सजय कुमार के सामने लोजपा, रामविलास के राजेश वर्मा अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। इधर, अररिया संसदीय क्षेत्र में एनडीए की ओर से भाजपा के निवर्तमान सांसद प्रदीप सिंह और इंडी गठबंधन से राजद के शाहनवाज आलम चुनावी मैदान में हैं।