भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के रूद्रपुर में उत्तराखंड की अपनी पहली चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एनडीए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
भाजपा उम्मीदवार और राज्य मंत्री अजय भट्ट इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके सामने कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को उतारा है। राज्य में लोकसभा की सभी पांच सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। राज्य में कुल 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता है। पांच लोकसभा सीटों के लिए 55 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।