भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी तीसरी बार चुनकर सत्ता में आई तो उत्तरी-बंगाल में भी एम्स खोला जाएगा। वे आज पश्चिम बंगाल के रायगंज संसदीय क्षेत्र में एक चुनावी रैली में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ये नया एम्स रायगंज में बनाया जायेगा।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इस संदर्भ में राज्य में स्कूल सेवा आयोग परीक्षा 2016 की नियुक्तियाँ रद्द करने के कल के कोलकाता उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया। इसमें कथित भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई कर रही है।
इससे पहले अमित शाह ने दक्षिण मालदा से पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में मालदा टाउन में एक रोड शो भी किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश में अवैध घुसपैठ को केवल एनआरसी और सीएए से ही रोका जा सकता है।