दो दिवसीय तीसरा राष्ट्रीय खान मंत्रियों का सम्मेलन आज सुबह ओडिशा के कोणार्क में शुरू हुआ। केंद्रीय खान मंत्रालय और ओडिशा सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने किया।
केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित यह सम्मेलन ‘विकसित भारत 2047’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इसमें केंद्र और ओडिशा सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ 11 से अधिक राज्यों के खनन मंत्री शामिल हुए। इस सम्मेलन का उद्देश्य महत्वपूर्ण खनन क्षेत्र रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।