मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 8:53 अपराह्न

printer

तीव्र आर्थिक विकास के लिए सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण अत्यंत आवश्यक: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि तेज आर्थिक विकास के लिए सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक-आध्यात्मिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी से सांस्कृतिक परंपराओं, कलाओं, शिल्पों और रीति-रिवाजों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाया जाना चाहिए।

 

उपराज्यपाल जम्मू के मढ़ उप-मंडल में वार्षिक झिरी मेले के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। श्री सिन्हा ने कहा कि उत्तरदायित्‍व को बढ़ावा देने, सेवा वितरण में सुधार और अधिक समावेशी तथा पारदर्शी शासन को बढ़ावा देने के लिए शासन में सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

 

उपराज्‍यपाल ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों और व्यापारियों को बाज़ार उपलब्ध कराने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का आग्रह किया।