मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

तीरंदाजी विश्व कप-2025: भारत ने चरण एक में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ की जीत की शुरूआत

भारत ने तीरंदाजी विश्व कप 2025 चरण एक में पुरुषों की कंपाउंड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ जीत की शुरूआत की। अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और ओजस देवताले की टीम ने कल अमेरिका के ऑबर्नडेल में कांस्य पदक के लिए हुए मैच में डेनमार्क को 230-223 से हराया।

   

इससे पहले, इस भारतीय तिकड़ी ने क्वार्टर फाइनल में ग्वाटेमाला को 220-218 से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में इटली से मामूली अंतर से हार गई।

   

तीरंदाजी विश्व कप में विभिन्न देशों में आयोजित चार चरण शामिल हैं। इनमें ऑबर्नडेल चरण का समापन रविवार को होगा। कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा को लॉस एंजिल्स 2028 ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल किया गया है।