अक्टूबर 21, 2024 12:29 अपराह्न

printer

तीरंदाजी विश्‍व कप: भारत की दीपिका कुमारी ने महिलाओं के रिकर्व वर्ग में जीता रजत पदक

तीरंदाजी विश्‍व कप फाइनल में मेक्सिको के ट्लाक्सकाला में भारत की दीपिका कुमारी ने महिलाओं के रिकर्व वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्‍हें फाइनल में चीन की ली जियामन से हार का सामना करना पड़ा।

 

दीपिका ने सेमीफाइनल में मेजबान मेक्सिको की अलहन्द्रा वेलेंसिया को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका कुमारी पांचवीं बार तीरंदाजी विश्‍व कप में उपविजेता रहीं।