मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 10, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

तीरंदाजी विश्व कप: दीपिका कुमारी और पार्थ सुशांत सालुंखे महिला और पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्‍पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे

शंघाई में तीरंदाजी विश्व कप के दूसरे चरण में भारत की दीपिका कुमारी और पार्थ सुशांत सालुंखे महिला और पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत स्‍पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय मिक्‍स्‍ड टीम भी कांस्य पदक के मुकाबले में पहुंच गई है।

    महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्‍पर्धा में दीपिका कुमारी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की ली जियामन को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में दीप‍िका का सामना दक्षिण कोरिया की लिम सिहयोन से होगा।

    पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व क्वार्टर फाइनल में पार्थ सुशांत सालुंखे ने दक्षिण कोरिया के किम जे देओक को 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में सुशांत का सामना दक्षिण कोरिया के किम वूजिन से होगा।

    कंपाउंड मिक्‍स्‍ड टीम स्‍पर्धा के सेमीफाइनल में मधुरा धामनगांवकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ब्रिटेन की एला गिब्सन और अजय स्कॉट से एक सौ 58 के मुकाबले एक सौ 56 अंक से हार गए। आज कांस्य पदक के मैच में भारतीय जोड़ी का सामना मलेशिया की जोड़ी से होगा।

    भारत आज दो स्वर्ण पदक मैचों में भी भाग लेगा। मधुरा, ज्योति सुरेखा वेन्नम और चिकिथा तानिपरथी की भारतीय कंपाउंड महिला टीम फाइनल में मैक्सिको की टीम से खेलेगी। अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव और ओजस प्रवीण देवताले की कंपाउंड पुरुष टीम भी मैक्सिको की टीम से सामना करेगी।