चीन में खेले जा रहे तीरंदाजी विश्व कप में ज्योति सुरेखा वेन्नम और अभिषेक वर्मा की मिश्रित जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश करके भारत के लिए चौथा पदक पक्का कर लिया है।
उन्होंने सेमी फाइनल में मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा और लॉट मैक्सिमो मेंडेज ऑर्टिज की जोड़ी को हराया।
कल स्वर्ण पदक के मुकाबले में उनका सामना एस्टोनिया से होगा। ज्योति उस महिला कंपाउंड टीम का भी हिस्सा हैं, जिसने बुधवार को फाइनल में जगह बनाई है।