तीरंदाजी विश्व कप के पहले चरण में धीरज बोम्मादेवरा, अतानु दास और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम फाइनल में पहुंच गई है। अमरीका के फ्लोरिडा में तीनों ने कल रात सेमीफाइनल में स्पेन को 6-2 से हराया।
रविवार शाम को फाइनल में उनका सामना चीन से होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया पर 6-2 से जीत हासिल की थी।