तीरंदाजी में, अंकिता भक्त और भजन कौर ने आज अंताल्या, तुर्की के अंतालिया में फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर से महिलाओं की व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा में भारत को कोटा स्थान दिलाया। क्वार्टर फाइनल चरण में आगे बढ़कर, उन्होंने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए जगह पक्की करने में मदद की। प्रत्येक देश के लिए अधिकतम एक व्यक्तिगत कोटा के साथ आठ व्यक्तिगत कोटा स्थान थे। भारत ने मिश्रित टीम स्पर्धा में भी जगह बना ली है क्योंकि पुरुषों की स्पर्धा में धीरज बोम्मदेवरा को कोटा मिल गया है।
Site Admin | जून 16, 2024 9:13 अपराह्न
तीरंदाजी फाइनल ओलंपिक क्वालीफायर में भारत को सफलता
