खिलाडियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए भारतीय तीरंदाज़ी संघ ने आज नई दिल्ली में एक निजी शिक्षण संस्थान के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इस पहल के अंतर्गत चैम्प्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम, खिलाड़ियों को उनके स्तर के अनुसार सौ प्रतिशत, पचास प्रतिशत, और तीस पतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
इसके अतिरिक्त ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से खिलाडी कहीं भी, कभी भी अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें खेल मनोविज्ञान में एक निःशुल्क सर्टिफिकेशन तथा एक समर्पित अकादमिक काउंसलर की सुविधा भी मिलेगी।
इस अवसर पर तीरंदाज़ी संघ के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है कि सीनियर, जूनियर तथा पैरा तीरंदाज़ों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना है।
श्री मुंडा ने रेखांकित किया कि इस पहल से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खिलाड़ी केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।