भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आज दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश से खेलेगी। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में भारत इस श्रृंखला में एक- शून्य से आगे है।
श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने ग्वालियर में खेले गये मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर आसान जीत दर्ज की थी। इस मैच में अर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिये थे। हार्दिक पांडया ने मात्र 16 गेंदों में 39 रन बनाए थे।