चौथे साउथ एशिया फेडरेशन गेम्स की मेजबानी झारखंड को मिली है। यह तीन मई से पांच मई तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित होगा। प्रतियोगिता में सात देशों के तीन सौ से अधिक एथलीट भाग लेंगे।
Site Admin | अप्रैल 1, 2025 12:31 अपराह्न
तीन मई से पांच मई तक रांची में आयोजित होंगे चौथे साउथ एशिया फेडरेशन गेम्स
