मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 8:28 अपराह्न

printer

तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में आज रायगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन

देशभर में एक जुलाई से लागू हो रहे तीन नये आपराधिक कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में आज छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि नये कानूनों से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा।

 

उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए नये कानून में गंभीर सजा और समाज को अपराधमुक्त बनाने के लिए कड़े प्रावधान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन और कम्प्यूटरीकृत हो रहे हैं। नये कानून में वह सब सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी, जिससे न्याय और निर्णय शीघ्र मिलेगा।

कार्यशाला में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल भी उपस्थित थे।