एक जुलाई से देशभर में लागू होने वाले तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी देने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने नये कानूनों से विद्यार्थियों और शिक्षकों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने महाविद्यालयों में कार्यशाला आयोजित करने को कहा।
वहीं, बिलासपुर पुलिस द्वारा भी तीन नये कानूनों – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Site Admin | जून 20, 2024 7:54 अपराह्न | Chhattisgarh news
तीन नये आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी देने के लिए राजनांदगांव के कलेक्टर संजय अग्रवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक ली
