जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नदियों के उद्गम स्थल की यात्रा कर रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कल तीन नदियों के उद्गम स्थल पहुँचे। श्री पटेल ने सिवनी ज़िले की ग्राम पंचायत शाखादेही स्थित बावनथडी नदी, बालाघाट ज़िले के कटंगी जनपद में अम्मा माई स्थित चंदन नदी और वारासिवनी में कास नदी के उद्गम स्थल पर पहुंचकर वृक्षारोपण, पूजन और जनसंवाद किया।
इस दौरान श्री पटेल ने कहा कि नदियों के सूखे उद्गमों के बीच बावनथड़ी के उद्गम स्थान पर स्त्रोत से बहती जलधारा आनंदित और आशान्वित करने वाली थी। यह हम सबका कर्तव्य है कि यह धारा अविरल बनी रहे। उन्होंने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करना हमारा परम कर्तव्य है।
खंडवा से हमारे संवाददाता ने बताया है कि अभियान के तहत जिले कि ग्राम पंचायत मूंदवाड़ा, मोहद एवं गोंडवाड़ी में स्टॉपडेम के जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। उधर आगरमालवा जिले की ग्राम पंचायत हड़ाई में तालाब जीर्णोधार कार्य में विधायक मधु गहलोत, कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने कल श्रमदान किया। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा कल संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें देवास के डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने जल संवर्धन विषय पर संबोधन दिया।
रायसेन और सागर जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जनसहयोग से जल संरचनाओं और जल स्त्रोतों का जीर्णोद्धार हो रहा है।