एक जुलाई से लागू हो रहे तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बिहार में छब्बीस हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। पीआईबी की ओर से नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक बी. श्रीनिवास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारियों को हाईब्रीड मोड में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सुविधा के लिए बिहार पुलिस की ओर से सीसीटीएनएस नामक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर सभी मामलों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी।
श्री श्रीनिवास ने बताया कि नए आपराधिक कानून में अपराध की जांच, अनुसंधान अधिकारी को जवाबदेही तय करने और गवाहों के बयान को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं।