मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 7:36 अपराह्न

printer

तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए 26,000 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया

एक जुलाई से लागू हो रहे तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए बिहार में छब्बीस हजार पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है। पीआईबी की ओर से नए आपराधिक कानूनों को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक बी. श्रीनिवास ने यह जानकारी दी।

 

उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर से लेकर डीएसपी रैंक के अधिकारियों को हाईब्रीड मोड में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की सुविधा के लिए बिहार पुलिस की ओर से सीसीटीएनएस नामक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पर सभी मामलों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी।

 

श्री श्रीनिवास ने बताया कि नए आपराधिक कानून में अपराध की जांच, अनुसंधान अधिकारी को जवाबदेही तय करने और गवाहों के बयान को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला