दिसम्बर 15, 2025 9:13 अपराह्न

printer

तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में जॉर्डन के अम्मान पहुंच गए हैं। जॉर्डन के प्रधानमंत्री डॉ. जाफर हसन ने उनका औपचारिक स्वागत किया। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए श्री जाफर हसन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि भारत और जॉर्डन वैश्विक हित के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि अम्मान में भारतीय समुदाय द्वारा दिए गए गर्मजोशी भरे स्वागत से वे अत्यंत भावुक हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनका स्नेह, भारत की प्रगति पर गर्व और मजबूत सांस्कृतिक बंधन भारत और उसके प्रवासी भारतीयों के बीच अटूट संबंध को दर्शाते हैं। उन्होंने भारत-जॉर्डन संबंधों को मजबूत करने में प्रवासी भारतीयों की निरंतर भूमिका के लिए आभार व्यक्त किया।
 
किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 37 वर्षों के अंतराल के बाद जॉर्डन के द्विपक्षीय दौरे पर हैं। दोनों देश राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री तीन देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के दौरे पर हैं। 
 
रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि वे अपने दौरे के पहले चरण में किंग अब्दुल्ला और जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। श्री मोदी अम्मान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। श्री मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहा है।
 
अम्मान से प्रधानमंत्री कल इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा जाएंगे। वहां वे इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे। श्री मोदी भारतीय प्रवासी भारतीयों से मिलेंगे और संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित भी करेंगे।
 
अपने दौरे के अंतिम चरण में श्री मोदी बुधवार को ओमान की राजधानी मस्कत पहुंचेंगे। यह यात्रा भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। मस्कत में श्री मोदी ओमान के सुल्तान के साथ चर्चा करेंगे और भारतीय प्रवासियों की एक सभा को संबोधित भी करेंगे।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला