दिसम्बर 16, 2025 8:43 अपराह्न

printer

तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल ओमान पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल ओमान पहुंचेंगे। ओमान के सुल्‍तान हैथम बिन तारिक निमंत्रण पर खाड़ी देश की यह यात्रा हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय शिष्‍टमंडल भी जाएगा। 
 
प्रधानमंत्री की ओमान यात्रा को अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। इस वर्ष दोनों देश अपने राजनयिक सम्‍बंधों की 70वी वर्षगांठ मना रहे हैं।