तीन दिवसीय राज्योत्सव चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर के मेला मैदान में आयोजित किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप उपस्थित रहेंगे।
वहीं, पांच नवंबर को राज्यपाल रमेन डेका राज्योत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। छह नवंबर को राज्योत्सव और अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।