गोरखपुर में रामगढ़ ताल के चंपादेवी पार्क में आज से तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने किया। इस महोत्सव के समापन समारोह में 12 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। समापन समारोह में मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये 5 प्रतिभाओं को गोरखपुर रत्न से सम्मानित करेंगे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश ने अपनी एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर उन्नति के पथ पर निरंतर प्रगति कर रहा है। इस दौरान उन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों के अलावा प्रत्येक जिले से एक जिला-एक उत्पाद-ओडीओपी की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यह महोत्सव 12 जनवरी तक चलेगा, लेकिन इससे जुड़ा शिल्प मेला 16 जनवरी तक लगा रहेगा।
Site Admin | जनवरी 10, 2025 8:38 अपराह्न
तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव रामगढ़ ताल स्थित चंपादेवी पार्क में हुआ शुरू
