मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 11, 2024 3:47 अपराह्न

printer

तीन उप चुनाव के लिए शांतिप्रिय ढंग से हुआ मतदान, नालागढ़ में सबसे अधिक 79.04 फ़ीसदी रहा मतदान,13 जुलाई को होगी मतगणना

 
 
प्रदेश में तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए बीते रोज मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ । सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 79.04 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि हमीरपुर में 67.72 प्रतिशत और देहरा में 65. 42 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ । जिसके साथ ही तीनों विधानसभा क्षेत्र से 13 प्रत्याशियों का भविष्य इवीएम मे कैद हो गया । जनमत का फैसला 13 जुलाई को मतगणना के साथ सामने आएगा ।  तब तक के लिए इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया है। 
 
मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि प्रदेश के तीनों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ है । इसके पश्चात अब इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रख लिया गया है। इवीएम की सीसीटीवी से भी निगरानी सुरक्षा केंद्रों के बाहर की जा रही है।  जिसे कोई भी प्रत्याशी अथवा उनके प्रतिनिधि देख सकते हैं।मनीष गर्ग ने बताया कि मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और तीनों विधानसभा क्षेत्र में तीन मतगणना केंद्र स्थापित कर लिए गए हैं जिनमें 13 जुलाई को मतगणना शुरू होगी।