अक्टूबर 17, 2024 1:49 अपराह्न

printer

तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में मलावी पहुंचीं राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में आज मलावी पहुंच गई हैं। किसी भारतीय राष्‍ट्रपति की मलावी की यह पहली यात्रा है। मलावी पहुंचने पर राष्‍ट्रपति का भव्‍य और पारंपरिक स्‍वागत किया गया। तीन दिन के मलावी प्रवास के दौरान राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का द्विपक्षीय और शिष्‍टमंडल स्‍तरीय बैठकों तथा भारतीय समुदाय के साथ बातचीत का कार्यक्रम है।