नवम्बर 2, 2025 9:27 अपराह्न

printer

तीनों सेनाओं के सैन्‍य अभ्‍यास त्रिशूल के आयोजन में नौसेना मुख्य भूमिका निभा रही है

तीनों सेनाओं के सैन्‍य अभ्‍यास त्रिशूल के आयोजन में नौसेना मुख्य भूमिका निभा रही है। यह अभ्यास 13 नबंवर तक जारी रहेगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस अभ्यास का उद्देश्य तीनों सेनाओं में परिचालन प्रक्रियाओं की जांच करना और उनमें समन्वय स्थापित करना है। इससे बहु-क्षेत्रीय वातावरण में संयुक्त प्रभाव-आधारित संचालन संभव हो सकेगा। इसमें राजस्थान और गुजरात के खाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर संचालन के साथ-साथ उत्तरी अरब सागर में जल-थल-चर अभियानों सहित व्यापक समुद्री अभियान शामिल होंगे। मंत्रालय ने बताया कि यह अभ्यास संयुक्त खुफिया, निगरानी और टोही, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और साइबर युद्ध योजनाओं को भी प्रमाणित करेगा।