तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नवीनीकरण कार्यों के चलते आज दिनभर रनवे बंद रहेगा। हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया है कि रनवे की सतह को पूरी तरह से बदला जाएगा, साथ ही री-कार्पेटिंग का काम भी किया जाएगा। कल से शुरू हुआ नवीनीकरण का काम 29 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है।
तब तक रनवे रोजाना सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान उड़ान सेवाओं को पुनर्निर्धारित किया गया है और संबंधित एयरलाइंस यात्रियों को नए समय के बारे में सूचित कर रही हैं। रनवे की सतह को विमानों के उड़ान भरने और उतरने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप फिर से बनाया जा रहा है।