केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में पशुओं की चर्बी होने का मुद्दा गंभीर मामला है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यह मुद्दा उठाया है। आज नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच के बाद दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की प्रयोगशाला में पुष्टि हुई है कि तिरूपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसाद के लड्डुओं को तैयार किए जाने वाले घी में पशुओं की चर्बी मिलाई गई थी।