मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2025 7:03 पूर्वाह्न

printer

तिमोर-लेस्ते को भारत ने रैबीज प्रसार नियंत्रण के लिए टीके की 10,000 खुराक भेजी

भारत ने रेबीज के प्रसार को नियंत्रित करने में द्विप राष्‍ट्र तिमोर-लेस्ते को रैबीज प्रतिरक्षाग्लोब्युलिन की 2 हजार शीशियां और रेबीज टीके की दस हजार खुराक भेजी हैं। भारत ने ग्‍लोबल साउथ के देशों के लिए एक विश्‍वसनीय और भरोसेमंद स्‍वास्‍थ साझेदार के रूप में अपनी भूमिका की पुन: पुष्टि भी की है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अनुसार, तिमोर-लेस्‍ते में मार्च 2024 में मनुष्‍यों में पहला रेबीज का मामला सामने आया था। इसके बाद विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय को रेबीज टीके की 6,000 खुराक और प्रतिरक्षाग्लोब्युलिन की दो हजार खुराक दी थी।

 

राष्‍ट्रीय प्रतिक्रिया को और सशक्‍त बनाने के लिए 31 अगस्‍त को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा खरीदी गई वैक्सीन की 10 हजार अतिरिक्‍त खुराक और आर.आई.जी. की एक हजार खुराक डिलि को दी गई थी। भारत सरकार और इंडोनेशिया सहित साझेदारों के सहयोग से विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने बारह हजार टीके की खुराक और आर.आई.जी. की 2,000 खुराक की आपूर्ति करने में सुविधा पहुंचाई। यह रेबीज के प्रसार के विरुद्ध एक सम्मिलित क्षेत्रीय प्रयास का परिचायक है।