लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शुरू हो रहे 150वें अंतर संसदीय संघ की बैठक में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल का नेतृत्व करेंगे। श्री बिरला सामाजिक विकास और न्याय के लिए संसदीय कार्यवाही विषय पर उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित करेंगे।
भारतीय शिष्टमंडल में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश और सांसद भर्तृहरि महताब, अनुराग सिंह ठाकुर, डॉक्टर सस्मित पात्रा, अशोक कुमार मित्तल, किरण चौधरी और लता वानखेड़े शामिल हैं।
भारतीय संसदीय दल के सदस्य संचालन परिषद, कार्यकारी समिति, स्थायी समिति सहित अंतर संसदीय संघ की कई बैठकों में शामिल होंगे। इस दौरान श्री बिरला उज्बेकिस्तान में भारतीय समुदाय के लोगों और भारतीय विद्यार्थियों के साथ भी बाचतीत करेंगे।