मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 30, 2025 10:59 पूर्वाह्न

printer

तालिबान ने अमरीकी महिला फेय डैल हॉल को रिहा किया

तालिबान ने अमरीकी महिला फेय डैल हॉल को रिहा कर दिया है। फेय डैल हॉल को फरवरी में बिना अनुमति के ड्रोन का इस्तेमाल करने के आरोप में से रिहा कराया गया है। अफगानिस्तान में अमेरिका के पूर्व राजदूत, जालमे खलीलजाद ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर तस्वीर के साथ हॉल की रिहाई की पुष्टि की।

 

हॉल जनवरी के बाद से अफगानिस्तान से रिहा होने वाली चौथी अमरीकी है। इसी  महीने की शुरुआत में, अटलांटा के एयरलाइन मैकेनिक जॉर्ज ग्लेज़मैन को रिहा किया गया था जो दो साल से अधिक समय से कैद थी।