नवम्बर 11, 2025 9:04 अपराह्न

printer

तालिबान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद नईम ने दोनों देशों के बीच वार्ता की विफलता के लिए पाकिस्तान की असामान्‍य मांगों और समन्वय की कमी को जिम्मेदार ठहराया है

तालिबान के उप विदेश मंत्री मोहम्मद नईम ने दोनों देशों के बीच वार्ता की विफलता के लिए पाकिस्तान की असामान्‍य मांगों और समन्वय की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। अफगानिस्तान की प्रमुख समाचार एजेंसी खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री नईम ने कहा कि पाकिस्तानी पक्ष के गैर-जिम्मेदाराना और असहयोगी व्यवहार के कारण वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना के कुछ गुट बातचीत के जरिए मुद्दों को सुलझाने के इच्छुक नहीं थे। इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई।

    पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई वार्ता की विफलता ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला