ऑस्ट्रेलिया के बेंडिगो में खेले जा रहे बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की तान्या हेमंथ ने कल ताइपे की तुंग सियो-टोंग को हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त तान्या ने महिला सिंगल्स फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त तुंग को 21-17, 21-17 से हराया। 21 वर्षीय तान्या का यह तीसरा और साल का पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब है। वह 2024 में पोलिश ओपन और अजरबैजान इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं थी। तान्या हेमंथ ने 2022 में इंडिया इंटरनेशनल और 2023 में ईरान फज्र इंटरनेशनल में खिताब जीते। पुरुष डबल्स फाइनल में, हरिहरन अम्सकरुनन और रुबन कुमार रेथिनसाबपति की शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय जोडी को ताइपे के चेन चेंग कुआन और पो ली-वेई की जोडी ने 17-21, 14-21 से हराया।
Site Admin | अक्टूबर 14, 2024 8:31 पूर्वाह्न
तान्या हेमंथ ने बेंडिगो इंटरनेशनल चैलेंज में महिला सिंगल्स का खिताब जीता
