शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया के प्रतिष्ठित महोत्सव तानसेन समारोह में इस बार नए-नए रंग जुड़ रहे हैं। तानसेन समारोह के पहले से ही ग्वालियर की फिजाएँ सुर-साज की मीठी संगत से महकेंगीं। संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में आयोजित होने वाले शास्त्रीय संगीत के सालाना महोत्सव का यह शताब्दी वर्ष है। इस बात को ध्यान में रखकर ग्वालियर में तानसेन समारोह के प्रति वातावरण बनाने के लिये सुर-संगीत की महफिलें सजेंगीं। इस क्रम में तानसेन स्वर स्मृति के रूप में 6 दिसम्बर को ग्वालियर का सांगीतिक वैभव एवं 10 दिसम्बर को गालव वाद्यवृंद – सुर ताल समागम के नाम से संगीत सभायें सजेंगीं। इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगीं।