टाइफून पोडुल के 191 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज़ हवाओं के साथ दक्षिणी ताइवान की ओर बढ़ने के कारण हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है और सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मध्यम तीव्रता वाला टाइफून पोडुल दक्षिण-पूर्वी शहर ताइतुंग की ओर बढ़ रहा है और आज दोपहर तक इसके तट पर पहुँचने की उम्मीद है।
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, तट पर पहुँचने के बाद, यह तूफ़ान ताइवान के घनी आबादी वाले पश्चिमी तट से टकराएगा और फिर ताइवान जलडमरूमध्य और चीन के दक्षिणी प्रांत फ़ुज़ियान की ओर बढ़ेगा। देश के दक्षिणी पर्वतीय क्षेत्रों में 600 मिमी से अधिक वर्षा का अनुमान है।