मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 8, 2025 11:24 पूर्वाह्न

printer

ताइवान में चीनी सैन्य गतिविधि में वृद्धि की खबर; ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ताइवान के लिए पश्चिमी देशों से समर्थन का आग्रह किया

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि ताइवान के आस-पास के इलाकों में चीन के 57 सैनिक विमान, छह नौसैनिक जहाज और चार सरकारी जहाज देखे गए हैं।

 

इनमें से 38 विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्‍य से देश के विभिन्‍न भागों में प्रवेश किया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार ताइवान के समीप पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के विमानों ने 47 उड़ानें भरी और उनके साथ नौसैनिक जहाज और चीन का एक सरकारी जहाज ताइवान के आस-पास सक्रिय पाए गए।

 

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पश्चिमी देशों से आग्रह किया कि वे ताइवान के साथ खड़े होने का साहस दिखाएं क्योंकि चीन ताइवान पर दबाव बना रहा है। उन्‍होंने शांतिपूर्ण वार्ता की आवश्‍यकता पर बल दिया और सवाल किया कि चीन ऐसे देश पर कब्‍जा क्‍यों करना चाहता है जिससे उसे कोई खतरा नहीं है। श्री जॉनसन ने ताइपेई में मंगलवार को हिन्‍द-प्रशांत सुरक्षा वार्ता में ये बात कही।