ताइवान के पूर्वी तटवर्ती क्षेत्रों में आज आए तेज भूकंप में 7 लोगों की मौत हुई है और 700 से अधिक घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कई लोग अब भी क्षतिग्रस्त इमारतों में फँसे हैं। रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता के इस भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई।
भूकंप का केंद्र, ताइवान के हुवालिएन शहर से 18 किलोमीटर दक्षिण, समुद्र में लगभग 35 किलोमीटर की गहराई पर था। ताइपे भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक, वू-चिएन-फू ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में यह ताइवान और तटीय क्षेत्रों में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, हुवालिएन में कई इमारतें ढह गई और कई क्षतिग्रस्त हुई हैं।
भूकंप के कारण दक्षिणी-जापान और फिलीपींस में भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जापान के योनागुनी द्वीप पर 30 सेंटीमीटर ऊँची सुनामी दर्ज की गई। चीन के दक्षिण-पूर्वी फुजियान प्रांत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।