मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 3, 2025 10:35 पूर्वाह्न

printer

ताइवान पर हमला करने का परिणाम जानते हैं शी जिनपिंग: अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप

अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने चीन को चेतावनी दी है कि वह ताइवान पर हमला करने का परिणाम जानता है। उन्होंने कहा कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पूरी स्थिति अच्छी तरह समझते हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक के बाद एक साक्षात्कार में अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने बताया कि बैठक में ताइवान का मुद्दा नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस मुद्दे को नहीं उठाया, क्योंकि जवाब वे जानते हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके राष्ट्रपति रहते ताइवान के खिलाफ कार्रवाई करने से चीन बचता रहा है, क्योंकि परिणाम से वह अवगत है।

 

इस बीच, अमरीका के युद्ध मंत्री पीट हैगसेथ ने 31 अक्टूबर को मलेशिया में चीन के रक्षा मंत्री के साथ बैठक में ताइवान और दक्षिण चीन सागर के आस-पास चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को लेकर चिंता व्यक्त की थी। युद्ध मंत्री हैगसेथ ने हिंद प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन बनाए रखने पर बल दिया।
अमरीकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक संभावित हमले के लिए तैयार रहने को कहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला