जुलाई 12, 2025 5:54 अपराह्न

printer

ताइवान ने 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास हान-कुआंग के दौरान अमरीका से प्राप्‍त अत्या‍धुनिक रॉकेट प्रणाली की तैनाती की

ताइवान ने 10 दिवसीय सैन्य अभ्यास हान-कुआंग के दौरान अमरीका से प्राप्‍त अत्या‍धुनिक रॉकेट प्रणाली की तैनाती शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य चीन के खिलाफ अपनी सुरक्षा को मजबूत करना है। इन अत्‍याधुनिक प्रणालियों को मध्य ताइवान के ताइचुंग में सक्रिय देखा गया। हालांकि, सैन्य अधिकारियों ने हमले के लिए पूरी तरह तैयार होने से पहले हथियारों को गोपनीय रखने पर ज़ोर दिया।

 

चीन ताइवान को अपना हिस्‍सा मानता है। उसने इस अभ्यास की कड़ी निंदा की है। चीन ने इसे एक धोखा और खुद को नुकसान पहुंचाने वाला कदम बताया है। उसने अमरीका-ताइवान सैन्य सहयोग का भी विरोध किया है। पिछले 5 वर्षों में ताइवान के पास चीन की सैन्य गतिविधियों में वृद्धि के कारण तनाव बढ़ गया है।