ताइवान ने आज तीन हजार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और तूफ़ान फंग-वोंग के आगमन की चेतावनी जारी की है। तूफ़ान फंग-वोंग से ताइवान के पूर्वी पहाड़ी तट पर भारी बारिश होने की आशंका है। फंग-वोंग के कल दक्षिण-पश्चिमी तट पर ताइवान के प्रमुख बंदरगाह काऊशुंग से टकराने का अनुमान है। इससे पहले इस शक्तिशाली तूफ़ान ने फ़िलीपींस से गुज़रते हुए 18 लोगों की जान ले ली थी। ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने लोगों से पहाड़ों, तट और अन्य संभावित ख़तरनाक इलाकों से दूर रहने का आग्रह किया है। परिवहन मंत्रालय ने बताया कि आज 66 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं।
Site Admin | नवम्बर 11, 2025 8:40 अपराह्न
ताइवान ने आज तीन हजार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और तूफ़ान फंग-वोंग के आगमन की चेतावनी जारी की