अक्टूबर 28, 2025 9:38 अपराह्न

printer

ताइवान के खाद्य और औषधि प्रशासन ने चीनी मिटन केकड़ों की एक बड़ी खेप को जब्त किया है

ताइवान के खाद्य और औषधि प्रशासन ने चीनी मिटन केकड़ों की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। प्रयोगशाला परीक्षणों में प्रतिबंधित पशु चिकित्सा दवा के अंश पाए जाने के बाद, चीन से खाद्य आयात की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ गई हैं।

    परीक्षण में सल्फाडायज़ीन की शून्‍य दशमलव शून्‍य-चार भाग प्रति मिलियन उपस्थिति की पुष्टि हुई।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला