ताइवान की निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने शक्तिशाली भूकंप से प्रभावित हुए ताइवान के समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए निवर्तमान राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकट की इस घड़ी में ताइवान की जनता के प्रति एकजुटता प्रकट की। इसके अतिरिक्त निर्वाचित राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके समर्थन से ताइवान के लोगों को ताकत मिली है।
इससे पहले सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ताइवान में भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान पर दु:ख प्रकट किया था। उन्होंने कहा था कि भारत इस संकट की घड़ी में ताइवान के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।