भारत-ताइपे संघ ने भूकंप के बारे में सहायता और जानकारी के लिए आपात हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। आपात हेल्पलाइन नम्बर है -0905247906 और ईमेल आईडी है- ad.ita@mea.gov.in .
संघ ने ताइवान में रह रहे भारतीय नागरिकों को स्थानीय प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।