तमिलनाडु में सभी हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान यात्रियों का स्वागत पारंपरिक रूप से फूलों, हल्दी और कुमकुम से किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को हवाई अड्डे परिसर में पौधे लगाने का अवसर मिलेगा जबकि बच्चों के लिए चित्रकला और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इस अवसर के लिए हवाई अड्डों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण की ओर से उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 17, 2025 6:41 पूर्वाह्न
तमिलनाडु हवाई अड्डों पर यात्री सेवा दिवस मनाया जाएगा
