तमिलनाडु में विरुधुनगर जिले के श्रीविल्लिपुथुर में आज सुबह मिनी बस पलट जाने से एक छात्र सहित चार लोगों की मौत हो गई और दस से अधिक घायल हो गए। 35 यात्रियों को ले जा रही मिनी बस ममसापुरम से श्रीविल्लिपुथुर जा रही थी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Site Admin | सितम्बर 27, 2024 1:30 अपराह्न
तमिलनाडु: विरुधुनगर जिले के श्रीविल्लिपुथुर में सड़क दुर्घटना में एक छात्र सहित चार लोगों की मौत
