तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले पट्टाली मक्कल काची-पीएमके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए में शामिल हो गई है। ऑल इंडिया अन्ना डी.एम.के पार्टी के महासचिव ई पलानीस्वामी ने चेन्नई में पी.एम.के प्रमुख अंबुमणि रामदास के साथ मीडिया से बात करते हुए पार्टी के एनडीए में शामिल होने की घोषणा की।
पलानीस्वामी ने कहा कि वे पहले से ही भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में हैं। उन्होंने गठबंधन में और पार्टियों को शामिल करने की संभावना जताई। इसके अलावा पी एम के अध्यक्ष अंबुमणि रामदास ने दावा किया कि तमिलनाडु के लोग सत्ताधारी पार्टी डीएमके से नाराज हैं और ऑल इंडिया अन्ना डी एम के पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को भारी बहुमत देकर सरकार बनाएगी।