क्षेत्रीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी की स्थिति जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। अधिकांश जिलों में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज होने के बाद यह चेतावनी दी गई है। तटीय तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।