मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 3, 2024 1:18 अपराह्न

printer

तमिलनाडु: राज्य के 14 जिलों में दर्ज किया गया 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान

तमिलनाडु के 14 जिलों में कल 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया। वेल्लोर में अधिकतम 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री अधिक है। तिरुवन्नामलाई के अराणी में एक पोल्ट्री फॉर्म में भीषण गर्मी के कारण एक हजार मुर्गियों की मौत हो गई। सरकार ने चुनाव आयोग से अनुमति लेकर कई स्थानों पर पानी के पंडाल लगाए हैं।

लोगों को सलाह दी गई है कि वह बच्चों और वरिष्‍ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की निगरानी करें तथा धूप में बाहर निकलने से बचें। स्‍कूली बच्‍चों की छुट्टी के कारण ऊटी, कोड़ईकनाल और अन्‍य हिल स्‍टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। इसलिए सरकार ने ऊटी और कोड़ई जाने के लिए लोगों से ई-पास बनवाने के लिए कहा है।